God Bless You Meaning in Hindi | गॉड ब्लेस यू का मतलब क्या होता है ?| God Bless You | God bless you in Hindi

नमस्ते दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे और अपने जीवन को और बेहतर करने की कोशिश कर रहे होंगे। दोस्तों इस पोस्ट में हम आप को आयसे शब्द के बारे में बतायगे जो अक्सर हम सब ने किसी चर्च के पादरी (father) के मुँह से सुना होगा May God Bless You. अगर पादरी के मुँह से नहीं तो गॉड ब्लेस यू (May God Bless You) अंग्रेजी (हॉलीवुड) की मूवीज में सुना ही होगा क्यों की फिल्मे अंग्रेज़ी में होती ही तो कभी न कभी इस शब्द का प्रयोग हुआ ही होगा।

आइये जानते है विस्तार से गॉड ब्लेस यू (May God Bless You) का क्या मतलब होता है। God Bless You in Hindi को भी जानेगे। God Bless You को और धर्मो में क्या कहके बुलाया जाता है ,इस शब्द का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जाता है , इसका जवाब आप कैसे दे सकते है यह सब हम जानेगे।

God Bless You Meaning in Hindi | गॉड ब्लेस यू का मतलब क्या होता है ?| God Bless You | God bless you in Hindi
God Bless You Meaning in Hindi | गॉड ब्लेस यू का मतलब क्या होता है ?| God Bless You | God bless you in Hindi

God Bless You in Hindi | गॉड ब्लेस यू का मतलब हिंदी में क्या हैं ? 

God Bless You (गॉड ब्लेस यू) का मतलब हिंदी में होता हैं “भगवान आपका भला करे

दोस्तों गॉड ब्लेस यू “भगवान आपका भला करे”का अर्थ तो एक ही होता है । लेकिन इसको अलग-अलग परिस्थितियों में कहा जाता है जैसे कोई बड़ा आपको आशीर्वाद देने के लिए गॉड ब्लेस यू या भगवान आपका भला करें कहते हैं तो कभी कोई गुस्से में किसी ऐसे शख्स से गॉड ब्लेस यू कहता है उसका मतलब होता है भगवान आपको सद्बुद्धि दे और जल्द आप बातों को समझ ले

किसी प्रार्थना स्थल पर कोई पादरी God Bless You कहता है उसका मतलब यह होता है कि भगवान आपको जल्दी वह सब कुछ दे जो आप मांगने के लिए प्रार्थना स्थल में आए हैं।

God Meaning In Hindi

God का हिंदी में अर्थ होता है भगवान,परमात्मा, अल्लाह, ऊपरवाला और भी नाम होता है अपने भगवन को पुकारने का।

Bless Meaning In Hindi

Bless का हिंदी में अर्थ होता है। “आशीर्वाद देना, जादातर यह आशीर्वाद देने के लिए ही उसे होता है

You Meaning In Hindi

You का अर्थ होता है तुम आप ,दोस्तों उम्मीद है की यू का अर्थ आप को पता होगा।

GOD – भगवान,परमात्मा, अल्लाह, ऊपरवाला

Bless – आशीर्वाद

You – तुम या तुमपर

गॉड ब्लेस यू का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है आइए इसको हिंदी में उदाहरण के साथ समझते हैं।

  1. जब कोई प्रार्थना स्थल में पादरी कहता है May God Bless You इसका सीधा मतलब होता है ईश्वर आपको आशीर्वाद दे, ईश्वर आपकी कामना पूरी करे। आप को जो चाहिए मिल जाये।

2. जब कोई शादी या विवाह में पादरी या पंडित कहता है God Bless You Both Meaning In Hindi  – तो वह वर वधु को आशीर्वाद दे रहा है और वर वधु को कह रहा है – ईश्वर आप दोनों को आशीष दे।

3. जब कोई क्रोध में “God Bless You” कहता है वह क्रोध में है लकिन सामने वाले को “भगवान आपको सद्बुद्धि दे।” कह रहा है

4. अगर कोई बहुत बड़ी भीड़ को सम्बोधित करता है और कहता है God Bless You All Meaning In Hindi – भगवान आप सभी का भला करे। बोलने वाला उस पूरी भीड़ को आशीर्वाद दे रहा है।

God Bless You in Hindi के और भी मुख्य प्रयोग।  

  • God Bless You My Child Meaning In Hindi – ईश्वर आपका भला करे मेरे बच्चे।
  • God Bless You ka Hindi – भगवान आपको सद्बुद्धि दे
  • God Bless You All Meaning In Hindi – भगवान आप सभी का भला करे।
  • God Bless You Both Meaning In Hindi  – ईश्वर आप दोनों को आशीष दे।
  • God Bless You All. भगवान आप सबका भला करे। 
  • May God Bless You With A Long Life. ईश्वर आपको लंबी उम्र का आशीर्वाद दे।
  • May God Bless Of my Child. मेरे बच्चे भगवन तुम्हारा भला करे
  • May God Bless You Meaning in Hindi- ईश्वर आपको आशीर्वाद दे।

हिन्दू , मुस्लिम ईसाई धर्म में इस शब्द को कैसे बोला जाता है या कैसे सम्बोधित किया जाता है।आइये जानते है।

दोस्तों इस शब्द का उपयोग जादातर आशीर्वाद देने में किया जाता है ,और इसको लगभग हर धर्म में भी किया जाता है। इस शब्द को ईसाई धर्म में पादरी या फादर कहता है ,हिंदी धर्म में पंडित भगवन आप का भला करे कहता है

इस्लाम या मुस्लिम धर्म में सलाम किया जाता है अस-सलामु अलायकुम इस मतलब होता है (ऊपर वाला (अल्लाह )आप को सलामत रखे )जिसका जवाब सामने वाला देता है वाअलैकुम अस्सलाम  इस मतलब होता है, ऊपर वाला (अल्लाह )आप को भी सलामत रखे।

God Bless You का उपयोग हम कहा कर सकते है आईये आप को बताते है?

जब कोई बड़ा बच्चे को आशीर्वाद के तो कह सकता है God Bless You, My Child भगवान आपका भला करे, मेरे बच्चे। 

जब कोई बर्थडे पार्टी में जाये तो जाके आशीर्वाद दे सकता है और कह सकता है। Happy Birthday And God Bless You जन्मदिन मुबारक हो और भगवान आपका भला करे। 

जब कोई रात्रि में सोने जाये तो कह सकता है Good Night And God Bless You भगवान आपका भला करे, शुभ रात्रि। 

जब कोई अपना बहार जा रहा हो या आप घर से बहार जा रहे तो कह सकते है Bye And God Bless You अलविदा, भगवान आपका भला करे। 

कोई परीक्षा में जा रहा हो और उसको आप God Bless You For Your Exam कह सकते है जिसका मतलब होता है ऊपर वाला आप को परीक्षा में आप के साथ सरे और आशीर्वाद दे।

कोई आप से गॉड ब्लेस यू बोले तो आप उसका जवाब भी God Bless You as Well दे सकते है।

यह भी पढ़े : Rip Full Form|Rip Meaning in Hindi| रिप फुल फॉर्म?

Leave a Comment