कार वाला गेम: डाउनलोड कैसे करे | Car wala Game download kaise kare

कार वाला गेम : डाउनलोड कैसे करे | Car wala Game download kaise kare

Car wala Game: download kaise kare इस पोस्ट में बात करेंगे साथ ही साथ जानेंगे कि वह कौन से बेस्ट ग्राफिक कार वाले गेम हैं जिनको आपको एक बार तो जरूर खेलना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं

दोस्तों जैसे जैसे मोबाइल इंडस्ट्री बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे मोबाइल यूज करने का पैटर्न भी बदलता जा रहा है पहले मोबाइल सिर्फ कम्युनिकेशन यानी वार्तालाप करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता था या कह सकते है कि मल्टीटास्किंग नहीं था सिर्फ बात करनी होती थी या मैसेज देना होता था और फिर मोबाइल का काम खत्म हो जाता था।

आज की डेट में मोबाइल से वार्तालाप के साथ-साथ और भी बहुत सारी चीजें होती है जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल करना मोबाइल में लगे अच्छे कैमरे का इस्तेमाल करके अच्छी फोटो निकालना , वीडियो को एडिट करना फोटो को एडिट करना और बहुत सारी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना तथा इन सब में से सबसे ज्यादा जो युवा पीढ़ी इस्तेमाल करती है वह है गेम।

कार वाला गेम: डाउनलोड कैसे करे | Car wala Game download kaise kare
कार वाला गेम यह है सबसे अच्छा Car wala Game kaise download kare

क्या आपको पता है कि ग्लोबल गेम इंडस्ट्री 2018 में 137.9 अरब डॉलर का था और जिस में एशिया स्पेसिफिक मार्केट का शेयर लगभग 71.4 अरब डॉलर का था। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि एशिया के लोग गेमिंग में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं। जिसमे चीन और भारत का सबसे ज़ादा योगदान है। चीन ने तो इतना ज़ादा गेम खेला जाता है की चीन की सरकार ने तो गेम खेलने का टाइम भी सेट कर रखा वह के युवाओ के लिए।

दोस्तों जैसे जैसे गेमिंग इंडस्ट्री बढ़ती जा रही है गेम का अनुभव भी अच्छा होता जा रहा है यानी कि गेम खेलने का पैटर्न तथा ग्राफिक बढ़ता जा रहा है यही कारण है कि अब मोबाइल फोन दिन पर दिन महंगा होता जा रहा है क्योंकि ग्राफिक को हैंडल करने के लिए जो हार्डवेयर की जरूरत होती है उसकी भी मांग बढ़ती जा रही है उदहारण के लिए पहले समय में 512 1GB रैम से फोन चल जाता था लेकिन अच्छे गेम खेलने के लिए अब उसमें 6GB रैम 8GB रैम 12gb रैम तक आने लगी है

अच्छे ग्राफ़िक्स के लिए अच्छी रैम तो चाहिए ही तथा अच्छा स्टोरेज भी चाहिए आज कल स्टोरेज भी कहीं ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि आजकल अच्छा गेम 2GB से 4GB का होता है साथी अपडेट्स भी आते रहते हैं इसलिए गेमिंग के लिए अच्छा स्टोरेज भी जरूरी है जो कि आज कंपनियां अपने स्मार्टफोन में दे रहे हैं पहले स्टोरेज की जरूरत सिर्फ कांटेक्ट नंबर और मैसेज सेव करने के लिए हुआ करती थी लेकिन आज की डेट मैं कंपनियां 64GB 128GB 256GB का स्टोरेज आमतौर पर देने लगी है किसी किसी फोन में तो 512GB का भी विकल्प आने लगा है।

दोस्तों अगर मोबाइल गेम की बात करें तो बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जैसे आप पजल गेम खेल सकते हैं फाइट गेम खेल सकते हैं स्ट्रैटेजिक गेम खेल सकते हैं या कार वाला गेम खेल सकते हैं या यूं कहिए की रेसिंग गेम खेल सकते हैं कार वाले गेम के लगभग हर उम्र के लोग दीवाने होते हैं तो चली इस पोस्ट में हम आपको वह बेहतरीन कार वाले गेम्स बताएंगे जिन्हें आपको एक बार जरूर खेलना चाहिए।

कार गेम डाउनलोड कैसे करे | Car wala Game download kaise kare

अगर आप को कार वाला गेम खेलना है तो आप नीचे दिए हुए गेम को डाउनलोड कर सकते है। नीचे दिए हुए बेस्ट कार रेसिंग गेम है जो प्ले स्टेशन पे और प्ले स्टोर दोनों पे मौजूद है। डाउनलोड के बटन पे क्लीक करके आप इन गेम्स को अपने डिवाइस पे इनस्टॉल कर सकते है और गेम का मज़ा ले सकते है।

पांच बेहतरीन कार वाले गेम | Top 5 best Car Racing Games 2021-22

1. Need for Speed™ No Limits

नीड फॉर स्पीड कार गेम लगभग हर वह व्यक्ति को पता है जो गेम का दीवाना है क्योंकि नीड फॉर स्पीड बहुत ही पुराना गेम है पुराने का मतलब यह नहीं कि इसके ग्राफिक्स पुराने गेम्स जैसे हैं समय के साथ-साथ नीड फॉर स्पीड अपने कई संस्करण लाया है हर संस्करण में ग्राफिक्स और गेम खेलने का मजा बढ़ता ही गया है नीड फॉर स्पीड में मॉडर्न कार सिटी रोड ट्रैक देखने को मिलती हैं

इस गेम का थीम एक इल्लीगल रेसिंग कार है जो सिटी में हो रही है और उसको वहां की पुलिस पकड़ने के लिए रेस कर रही है गेम खेलने वाला ऐसे ही इल्लीगल रेसिंग का हिस्सा है और पुलिस से बचते हुए उसको रेस जीतना होता है इन्हीं सब चीजों में इस गेम का पूरा थीम है समय के साथ साथ नीड फॉर स्पीड ने अपने गेम में बहुत बदलाव किए हैं और ग्राफिक्स भी बहुत अच्छे किए हैं अगर आपने यह गेम नहीं खेला है इसको एक बार आपको जरूर खेलना चाहिए।


2. Asphalt 9 Legends

दोस्तों जिस तरह से कार रेसिंग के लिए नीड फॉर स्पीड गेम को जाना जाता है उसी तरह से Asphalt 9 भी एक दमदार कार वाला गेम को हाई ग्राफिक्स और रियल ट्रैक के लिए जाना जाता है अगर कार गेम की बात हो Asphalt 9 का नाम ना हो तो यह पोस्ट अधूरा रह जाएगा दोस्तों। इससे पहले एस्फाल्ट 8 गेम आया था जो कि विश्व में बहुत ही ज्यादा मशहूर हुआ था और बहुत ही ज्यादा डाउनलोड भी हुआ था इसी सक्सेस को भुनाने के लिए Asphalt ने अपना नया गेम एस्फाल्ट 9 के नाम से फिर से मार्केट में उतारा है

इसके भी ग्राफिक्स बहुत अच्छे हैं लेकिन कुछ लोगों का मानना है Asphalt 8 ज्यादा बेहतर गेम था Asphalt 9 से। इसमें भी कार रेस के लिए बेहतर ऑन ट्रैक ऑफ ट्रैक दे रखे हैं जिसको खेलने में बिल्कुल कार रेस जैसा अनुभव होता है अगर आपने एस्फाल्ट का कोई गेम नहीं खेलना है तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा की अगर आपको एक अच्छा कार वाला गेम खेलना है तो इस गेम को आप जरूर ट्राई करिए।


3. Real Racing 3

रियल रेसिंग 3 EA स्पोर्ट्स द्वारा बनाया गया यह गेम काफी रियलिस्टिक लगता है इसके ग्राफिक इतने अच्छे हैं की आपको गेम खेलने का अलग ही अनुभव होगा यह गेम कार रेसिंग में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि इसका 100 मिलियन से ज्यादा का डाउनलोड है जिसे पूरे विश्व में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

इस गेम में दोस्तों 19 अलग-अलग स्टेटस या लोकेशन है जिस पर आप कार रेसिंग कर सकते हैं जिसमें 40 अलग-अलग ट्रैक हैं इस में रेस करने के लिए ढाई सौ से ज्यादा रियल कार देखने को मिलती है जो कि रियल वर्ल्ड में मौजूद हैं जैसे कि पोर्शे बीएमडब्ल्यू एस्टन मार्टिन ऑडी कार मर्सिडीज़ और भी बहुत सारी कार मौजूद है यह कार single-mode या मल्टीप्लेयर मोड में भी खेला जा सकता है इसको आप ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड में भी खेल सकते हैं जिसमें आप विश्व में कहीं से भी किसी के साथ रेस कर सकते हैं


4. Grid Autosport

दोस्तों यह गेम हाई ग्राफिक्स के लिए जाना जाता है जिनको रियलिस्टिक गेम खेलना पसंद है वह यह कार रेस गेम बहुत ही ज्यादा पसंद करेगा गेम इतना रियलिस्टिक लगता है कि आप गेम में खो जाएंगे इस गेम में दोस्तों 100 से ज्यादा कार रेसिंग ट्रेक और 100 से ज्यादा आपको कार खेलने के लिए मिलती है दोस्तों यह गेम हाई ग्राफिक्स होने की वजह से काफी बड़ा है डाउनलोड करने के लिए करीब 3GB से ज्यादा डाटा लगता है

यह गेम फ्री वर्जन में अभी उपलब्ध नहीं है यह गेम पूरी तरह से पेड गेम है यानी आप इस गेम को खरीद के ही खेल पाएंगे । दोस्तों अगर यह गेम फ्री वर्जन में होता तो शायद लिस्ट में टॉप पर होता लेकिन पेड होने की वजह से यह लिस्ट में नीचे है अगर आपको ग्राफिक्स पसंद है तो यह गेम जरूर ट्राई करें।


5. Gear Club True Racing

दोस्तों यह भी एक अच्छा कार रेसिंग गेम है जिसमें आपको 400 अलग-अलग कार रेसिंग ट्रैक मिलता है जिसके हर वर्जन में कंपनी नए ट्रैक जोड़ती जाती है इस गेम में खास बात है कि आपको हरेश के जीतने पर पॉइंट्स मिलते हैं और उन पॉइंट से आप नई कार तथा उसकी एक्सेसरीज खरीद सकते हैं जो आपको अगले रेस को जीतने के लिए मदद करती है

इस गेम में अलग-अलग मिशन भी आपको पूरे करने होते हैं जैसे जैसे आप मिशन पूरे करते जाएंगे आपको अलग-अलग कार अनलॉक होकर मिलती जाएगी आप जितनी ज्यादा रेस जीतेंगे उतने ही अच्छी कार आपको मिलती जाएगी इस गेम के ग्राफिक्स बहुत ही अच्छे हैं जो कि रियल फिजिक्स पर बनाये गए है यानी अगर कोई कार लड़ती है या किसी चीज से टकराती है तो वह कितनी दूर गिरेगी और कितना उस कार में नुकसान होगा यह बिल्कुल रियल लाइफ की तरह लगता है इस गेम को भी आपको एक बार जरूर खेलना चाहिए।


5. Asphalt Xtreme

Asphalt Xtreme भी Asphalt 8 की तरह ही हाई ग्राफिक्स वाला कार गेम है लेकिन किसका ग्राफिक्स Asphalt 8 और 9 से थोड़ा मुझे कम लगा लेकिन इस गेम की खास बात है इसका रेसिंग ट्रैक अगर आपको ऑफ रेसिंग ट्रैक पसंद है आपको कार वाला गेम हॉर्स रेसिंग ट्रैक में ज्यादा पसंद आता है खेलने के लिए तो आप यह गेम डाउनलोड कर सकते हैं और ट्राई कर सकते हैं इस गेम में ज्यादातर ट्रैक हिल स्टेशन मिट्टी पर बनाए गए हैं जोकि खेलने में एक अलग ही अनुभव देते हैं

दोस्तों आप को इस पोस्ट में हमने बेस्ट कार गेम की जानकारी दी है साथ ही आप को डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दिया है। अगर आप को यह पोस्ट अच्छा लगा होतो कमेंट करके हमें ज़रूर बताते ,या आप की नज़र में कोई आएसा गेम है जो आप को पसंद हो तो हमें भी ज़रूर बताइए।

यह भी ज़रूर पढ़िएः अमेरिका की राजधानी क्या है [2021-22] | America ki Rajdhani kahan hai


Leave a Comment